Babu Harnath Singh Shishodiya Vidyapeeth की स्थापना वर्ष 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और अनुशासित शिक्षा देने के उद्देश्य से की गई थी। विद्यालय का सपना है कि हर बच्चा, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से हो, अपने जीवन में आगे बढ़ सके और समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सके।
हम यहाँ न केवल शिक्षा देते हैं, बल्कि बच्चों के अंदर आत्मविश्वास, नैतिक मूल्य और नेतृत्व की भावना भी विकसित करते हैं। विद्यालय परिसर में हर बच्चे को व्यक्तिगत ध्यान, सुरक्षित वातावरण और आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं — ताकि वे अपनी क्षमताओं को पूरी तरह पहचान सकें।
वर्ष 2015 में Babu Harnath Singh Shishodiya Vidyapeeth की नींव इस विचार के साथ रखी गई थी कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी वही अवसर मिलें जो महानगरों में उपलब्ध होते हैं — एक सुरक्षित, अनुशासित और मूल्य-आधारित शिक्षा प्रणाली के माध्यम से।
हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आत्मविश्वास, नैतिक मूल्यों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयुक्त मार्गदर्शन देना — ताकि वह जीवन में स्वावलंबी और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सके।
हमारा सपना है एक ऐसे शिक्षण संस्थान का निर्माण करना जो ग्रामीण युवाओं को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि सोचने, समझने और समाज में नेतृत्व करने की शक्ति भी दे।
Babu Harnath Singh Shishodiya Vidyapeeth में ही कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए IIT और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की बुनियादी व उन्नत तैयारी कराई जाती है। अनुभवी शिक्षकों द्वारा विषयवार मार्गदर्शन, नियमित टेस्ट सीरीज़, और आधुनिक प्रयोगशालाओं के साथ हम बच्चों को आगे की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।
हमारे साथ पाएं उत्कृष्ट मार्गदर्शन और संसाधन, जो आपको आईआईटी-जेईई और नीट जैसी कठिन परीक्षाओं में सफल होने के लिए तैयार करें।
हमारी कोचिंग विद्यार्थियों के लिए एक मजबूत नींव तैयार करती है – विषयों की गहराई, स्पष्टता और निरंतर अभ्यास पर हमारा विशेष ध्यान होता है।
हमारे साथ पाएं उत्कृष्ट मार्गदर्शन और संसाधन
हर छात्र को अनुशासन और मूल्य आधारित शिक्षा का माहौल।
उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई, बेहद किफायती शुल्क पर।
हर बच्चे को मिलता है व्यक्तिगत मार्गदर्शन और सहयोग।
विद्यालय परिसर में ही IIT/NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी।
हरियाली और सकारात्मक माहौल, सुरक्षित एवं प्रेरक वातावरण।
शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक विकास पर समान ध्यान।
GOOD Based on 45 reviews Rajneesh Singh2025-05-09Trustindex verifies that the original source of the review is Google. Top grade college in nindura blak Abhayyaday70 Abhayyaday702025-02-18Trustindex verifies that the original source of the review is Google. Amit Verma2025-02-12Trustindex verifies that the original source of the review is Google. Ajay mishra Ajay kumar2025-01-24Trustindex verifies that the original source of the review is Google. Pulkit Chauhan2025-01-22Trustindex verifies that the original source of the review is Google. Chahat Biriyani2024-08-18Trustindex verifies that the original source of the review is Google. Sumit Verma2024-07-07Trustindex verifies that the original source of the review is Google. Aditi Verma2024-04-29Trustindex verifies that the original source of the review is Google. veer bhadra gayan guru2024-04-28Trustindex verifies that the original source of the review is Google. Very good environment for the children study
आपके सबसे आम सवालों के जवाब यहां मिलेंगे
एडमिशन के लिए स्कूल परिसर में आकर फार्म भरना होता है। विवरण के लिए संपर्क करें या कॉल करें।
हाँ, विद्यालय में ही कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए IIT और NEET की तैयारी कराई जाती है।
विद्यालय प्रातः 7:45 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलता है। छुट्टियाँ और बदलाव समय-समय पर सूचित किए जाते हैं।
जी हाँ, विद्यालय में आधुनिक कंप्यूटर लैब, साइंस लैब और स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध है।
बिलकुल, विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल, योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शारीरिक विकास की गतिविधियाँ कराई जाती हैं।
विद्यालय के पास आस-पास के गांवों के लिए सुरक्षित स्कूल वैन और बस सुविधा उपलब्ध है।